नागौर में ट्रेलर ने स्लीपर-बस को मारी टक्कर,2 की मौत
नागौर के मेड़ता में नेशनल हाईवे-58 पर स्लीपर बस को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 घायल हो गए। एक यात्री को गंभीर चोटें लगीं। हादसा मेड़ता से 26 किलोमीटर दूर मेड़ता थाने के चकढाणी और ईग्यासनी गांव के बीच आज सोमवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ है।
मेड़ता थाने की रेण चौकी के इंचार्ज रामप्रकाश टाक ने बताया- ट्रेलर ने बस की पीछे से टक्कर मारी। ट्रेलर का केबिन बस के पिछले हिस्से से टकराया। इससे बस में पीछे बैठे यात्री चपेट में आए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे।
मेड़ता थाने की रेण चौकी के इंचार्ज रामप्रकाश टाक ने बताया- ट्रेलर ने बस की पीछे से टक्कर मारी। ट्रेलर का केबिन बस के पिछले हिस्से से टकराया। इससे बस में पीछे बैठे यात्री चपेट में आए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे।

No comments