Breaking News

वसुंधरा की पीएम से मुलाकात-सीएम भी रहे दिल्ली दौरे पर -जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा के बाद सियासी चर्चा तेज हुई

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इसके सियासी मायने भी निकाले जाने लगा है। उधर, सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा भी दिल्ली दौरे पर रहे।
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से पहले संभावितों की लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम भी चला था। बाद में जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बना दिया गया था।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में बीजेपी के लिए किसान कौम (जाट समुदाय) को साधना किसी चुनौती से कम नहीं है। माना जा रहा है कि प्रदेश में उत्पन्न इस सियासी संकट को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।

No comments