Breaking News

जैसलमेर सरकारी स्कूल हादसे में बड़ा एक्शन, कार्यवाहक प्रिंसिपल और वीडीओ निलंबित

जैसलमेर जिले में एक सरकारी स्कूल में हुए हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमन बाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह हादसा राउमावि पूनमनगर के परिसर में तब हुआ, जब क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार का पीलर गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि सुमन बाला, जो कि राबाउमावि हादूर, पंचायत समिति सम, जिला जैसलमेर में कार्यरत थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय के प्रवेश द्वार की क्षति को गंभीरता से नहीं लिया। विभागीय जांच में सामने आया कि क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार का मलबा हटाने के बाद भी एक पीलर को खतरनाक स्थिति में वहीं छोड़ दिया गया था। 

No comments