Breaking News

डिप्टी सीएम के जवानों का एक्सीडेंट: एक जवान की हालत गंभीर

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवानों का मंगलवार सुबह एमआई रोड पर ड्यूटी पर आने के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इन दोनों ही जवानों को दुर्घटना के बाद जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां एक की हालत गंभीर है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री बैरवा भी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां जवानों की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी लेकर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री का आज भरतपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी ड्यूटी में जाने के लिए दोनों जवान रामवतार और मनोज मीणा बाइक पर आ रहे थे। गवर्नमेंट चौराहे पर उनकी एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों घायल हो गए।

No comments