विपिन अग्रवाल लघु उद्योग भारत के अध्यक्ष नियुक्त
श्रीगंगानगर रीको एसोसिएशन भवन में आयोजित अखिल भारतीय संस्था लघु उद्योग भारती की बैठक में प्रांतीय सचिव जोधपुर बिन्दु जैन द्वारा राजस्थान खाद्य व्यापार संघ व जिला व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विपिन अग्रवाल को जिला श्रीगंगानगर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती प्रांतीय सचिव जोधपुर बहन बिंदु जैन, अमरचंद बोरड़, सत्यप्रकाश खेमका, संजय बिश्नोई, राधेश्याम जिन्दल, जिला संघ संचालक राजेन्द्र सिंघल, भीम सिंघल व उमाशंकर मित्तल आदि मौजूद थे।
No comments