Breaking News

विधायक जयदीप बिहाणी ने करवाया प्रभुजनों को भोजन

अपना घर आश्रम, पठानवाला, श्रीगंगानगर में विधायक जयदीप बिहाणी ने 'नर सेवा-नारायण सेवाÓ की भावना से प्रभुजनों को भोजन करवाया। सचिव जगीर फरमा ने बताया कि विधायक जयदीप बिहाणी ने जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में रहने वाले असहाय व बेसहार प्रभुजनों को भोजन करवाकर सेवा कार्य किया, जिसकी सभी ने सराहना की।  इस मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी ने अपना घर आश्रम में सीसी रोड बनवाने का घोषणा की। 

No comments