पदमपुर रोड कल्याण भूमि में नए शव वाहन का लोकार्पण
पदमपुर रोड, श्रीगंगानगर स्थित कल्याण भूमि में मंगलवार को नए शव-वाहन का लोकर्पण हुआ। ओम प्रकाश मित्तल की स्मृति में उनके भाइयों बालकिशन, ईश्वर चंद, सुरेश कुमार व राजेन्द्र मित्तल के सौजन्य से यह वाहन भेंट किया गया। वाहन की कीमत 25 लाख रुपए हैं। इससे पहले 1996 में रामशरणम ट्रस्ट ने शव- वाहन भेंट किया गया था।
इस अवसर पर कल्याण भूमि परिसर में रामशरणम ट्रस्ट के प्रमुख मोहन लाल कथूरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कल्याण भूमि को विशेष सेवा दे रहे, पवन अग्रवाल, राधेश्याम अरोड़ा, राज कुमार बत्रा, राम किशन अग्रवाल, भोपाल असवाल, नागर मित्तल का आभार किया गया।
इस अवसर पर कल्याण भूमि परिसर में रामशरणम ट्रस्ट के प्रमुख मोहन लाल कथूरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कल्याण भूमि को विशेष सेवा दे रहे, पवन अग्रवाल, राधेश्याम अरोड़ा, राज कुमार बत्रा, राम किशन अग्रवाल, भोपाल असवाल, नागर मित्तल का आभार किया गया।
No comments