Breaking News

सालासर जा रहे परिवार की बोलेरो नहर में गिरी

हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया इलाके से सालासर बालाजी के लिए रवाना हुए परिवार के लोगों से लदी बोलेरो जीप लखूवाली के निकट नहर में गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी व इनके भांजे की मौत हो गई, जबकि एक बेटा-बेटी व एक भांजे को बचा लिया गया। एक शव रावतसर के सरकारी अस्पताल में रखा हुआ, जबकि दो शवों की नहर में तलाश करवाई जा रही है।
लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी जसवंत भाखर ने बताया कि वार्ड नम्बर 53 सुरेशिया निवासी गुरदर्शन सिंह रामगढिय़ा, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, बेटा जसप्रीत सिंह, बेटी रमनदीप कौर, दो भांजे मनप्रीत सिंह व लखवीर सिंह बोलेरो जीप में सवार होकर सालासर के लिए रवाना हुए थे।

No comments