इंटरशिप के लिए पहुंचे युवा डॉक्टर को लूटा
हनुमानगढ़ में एमबीबीएस की डिग्री करने के बाद हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में इंटरशिप के लिए पहुुंचे युवा डॉक्टर को बाइक सवार दो युवकों ने लूट लिया। यह डॉक्टर बस स्टेंड टाउन पर उतरा था और एक थड़ी पर चाय पीने रूक गया था। दो अज्ञात युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने से डॉक्टर को अपनी बाइक पर बैठा कर सूनसान इलाके में वारदात को अंजाम दिया।
टाउन पुलिस के अनुसार अंकित मीणा निवासी पे्रमनगर मालवीय नगर जयपुर ने टाउन के अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह इंटरशिप के लिए बस स्टेंड पर पहुंचा था। बस से उतरने के बाद एक खोखे पर चाय बनवाई। यहां बैठे दो युवकों ने बातचीत शुरू कर दी। उनके पूछने पर बताया कि टाउन के सरकारी अस्पताल में जाना है, दोनों युवकों ने कहाकि उन्हें भी उधर ही जाना है। रास्ते में छोड़ देंगे।
टाउन पुलिस के अनुसार अंकित मीणा निवासी पे्रमनगर मालवीय नगर जयपुर ने टाउन के अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह इंटरशिप के लिए बस स्टेंड पर पहुंचा था। बस से उतरने के बाद एक खोखे पर चाय बनवाई। यहां बैठे दो युवकों ने बातचीत शुरू कर दी। उनके पूछने पर बताया कि टाउन के सरकारी अस्पताल में जाना है, दोनों युवकों ने कहाकि उन्हें भी उधर ही जाना है। रास्ते में छोड़ देंगे।
No comments