कार की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत
श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र में 36 जीबी-38 जीबी मार्ग पर कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान रूपराम उर्फ स्पेन्द्र निवासी यूपी के रूप में हुई। इस घटना को लेकर सुरेन्द्र निवासी यूपी ने रिपोर्ट दी कि मैं राम-राम सा ईंट भ_ा 38 जीबी पर जमादार का काम करता हूं। यहां मेरे साथ मेरे गांव के कई लोग मजदूरी करते हैं।
15 जून की रात एक बजे मैं, रूपाराम, गणेश, सोनू 36 जीबी ईंट भ_े से 38 जीबी ईंट भ_े की तरफ पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में अल्टो कार ने रूपाराम व गणेश को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान रूपराम उर्फ स्पेन्द्र निवासी यूपी के रूप में हुई। इस घटना को लेकर सुरेन्द्र निवासी यूपी ने रिपोर्ट दी कि मैं राम-राम सा ईंट भ_ा 38 जीबी पर जमादार का काम करता हूं। यहां मेरे साथ मेरे गांव के कई लोग मजदूरी करते हैं।
15 जून की रात एक बजे मैं, रूपाराम, गणेश, सोनू 36 जीबी ईंट भ_े से 38 जीबी ईंट भ_े की तरफ पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में अल्टो कार ने रूपाराम व गणेश को टक्कर मार दी।
No comments