खाद्य सुरक्षा के आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश
श्रीगंगानगर में नगर परिषद के राजस्व अधिकारी मनीष कुमार पारीक ने खाद्य सुरक्षा शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाखा कर्मियों को खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए आए ऑनलाइन आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व अधिकारी श्री पारीक ने खाद्य सुरक्षा शाखा के कर्मियों को प्रतिदिन शाम को कार्य प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा। इस दौरान उन्होंने आवेदकों को आश्वस्त किया कि शीघ्र उनके आवेदनों का निस्तारण कर एसडीएम दफ्तर को भिजवा दिए जाएंगे। कई आवेदकों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा 150 से 200 रुपये फीस ई-मित्रा द्वारा वसूली जा रही है।
No comments