रेल से गिरकर मरे युवक की नहीं हुई पहचान
श्रीगंगानगर सदर थाना क्षेत्र में चक 5- वाई के पास विगत 29 मई को सुबह रेलवे लाइन के निकट घायल हालत में मिले एक अज्ञात युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। मामले की जांच कर रहे हवलदार निहालचंद बिश्नोई ने बताया कि काफी प्रयास करने पर भी मृतट की पहचान नहीं हो पाई। युवक के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी। यह युवक संभवत: किसी चलती रेलगाड़ी से गिर गया था।
No comments