Breaking News

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बंद खाली मकान में चोरी

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगभग 2 महीने से बंद एक खाली मकान से अज्ञात चोर लगभग 1 लाख रुपए मूल्य की महंगी लग्जरी टूंटियां, मोटर और मीटर आदि सामान खोलकर चोरी कर ले गया।
मकान मालिक गोगी गुप्ता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा मंगलवार देर शाम को दर्ज किया जबकि यह घटना जगत 14 अप्रैल की है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जोगी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने घर के नजदीक ही एक डुप्लेक्स मकान विगत मार्च में खरीदा है। तब से यह मकान बंद पड़ा था।

No comments