Breaking News

कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने बीज फैक्ट्रियों की जांच

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने बुधवार को दूसरे दिन भी रीको उद्योग विहार और एसएसबी रोड पर तीन बीज उत्पादक इकाइयों की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार इनमें से एक इकाई में पड़े माल की बिक्री को उन्होंने रोक दिया। माल को सीज करवा दिया। इन इकाइयों में उत्पादित होने बीजों के सैंपल लैबोरेट्री जांच के लिए लिए गए हैंं।
डॉ. मीणा ने मंगलवार को आकस्मिक रूप से अपने अधिकारियों के साथ श्रीगंगानगर आकर रीको उद्योग विहार तथा शहर के अन्य भागों में आधा दर्जन फैक्ट्रियों की जांच की थी। इसके बाद में मंगलवार देर रात को फिर से जांच करने निकले तो दो और फैक्ट्री का अवलोकन किया। अभी तक उन्होंने 11 फैक्ट्रियां देखी हैं। श्रीगंगानगर में 26 फैक्टियां हैं जबकि जिले के दूसरे शहरों में भी दो-तीन फैक्ट्रियां हैं। जानकारी के अनुसार डॉ. किरोडीलाल मीणा आज गुरुवार को भी श्रीगंगानगर में रहेंगे। इस बीच उनसे किसान संगठन और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल भी आकर मिल रहे हैं। किसान संगठन उनकी कार्यवाही से प्रसन्न है तो वही बीज व्यापारी परेशान है।

No comments