नानी के घर में दोहिते ने चोरी किये गहने और रुपए
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी में शीतला माता मंदिर के समीप रहने वाली एक महिला के घर में उसके ही दोहितें ने चोरी कर डाली।
पुलिस के अनुसार चंदादेवी वाल्मीकि द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसके दोहिते नवीन उर्फ ब्लैकी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चंदादेवी ने बताया कि 1-2 जून की रात को तड़के 3 बजे नवीन घर में आया और संदूक में रखे सोने चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपए निकाल ले गया।
पुलिस के अनुसार चंदादेवी वाल्मीकि द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसके दोहिते नवीन उर्फ ब्लैकी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चंदादेवी ने बताया कि 1-2 जून की रात को तड़के 3 बजे नवीन घर में आया और संदूक में रखे सोने चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपए निकाल ले गया।
No comments