Breaking News

खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत संस्थानों का निरीक्षण, स्वच्छता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

श्रीगंगानगर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु राज्य में पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि अभियान के अंतर्गत अन्नपूर्णा रसोई, अस्पताल कैंटीन, स्ट्रीट वेंडर्स, मॉल्स तथा बस/रेलवे स्टेशनों के खाद्य उत्पादों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय पर टांटिया यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की दक्ष फूड्स कैंटीन की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिसकी टीम ने सराहना की। जयपुर से आए फूड इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने विजिटर बुक में सकारात्मक टिप्पणी दर्ज की।
टीम में एफएसओ कंवरपाल सिंह और हंसराज गोदारा शामिल रहे। 7 जून को मुख्य बाजार में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

No comments