Breaking News

नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए दुष्यंत चाहर ने सवा दो बीघा जमीन दान में दी

हनुमानगढ़ जिले में पंचायत समिति टिब्बी के गांव पीरकामडिय़ा में घोषित नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु गांव के भामाशाह दुष्यंत चाहर ने सवा दो बीघा जमीन दान की है। इस उदार के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने उनके पिता रघुनाथसिंह चाहर को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया।
वर्तमान में गांव में एक उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित है, और बजट 2025-26 में पीएचसी की घोषणा की गई थी। सरपंच श्रीमती कलावती चाहर और एडवोकेट रोहिताष चाहर की प्रेरणा से दुष्यंत चाहर ने यह भूमि दान की।

No comments