Breaking News

आपणी योजना धन्नासर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री व सचिव करेंगे शिरकत

हनुमानगढ़ जिले में 5 से 20 जून तक 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियानÓ आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 5 जून को गंगा दशमी व विश्व पर्यावरण दिवस पर धन्नासर की 'आपणी योजनाÓ में जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा और प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन शिरकत करेंगे।
अभियान की तैयारी के तहत पीले चावल बांटे गए और साइकिल रैली निकाली गई। डॉ. पवन ने जल संरक्षण सहित हरियालों राजस्थान, कृषि महोत्सव, पीएम विद्यालय, पेयजल और बिजली आपूर्ति जैसी योजनाओं की समीक्षा भी की।

No comments