Breaking News

ट्रैक्टर हड़पने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

अनूपगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर धोखाधड़ी मामले में एक और वांछित आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था। मामला 9 जनवरी 2025 का है। वार्ड नंबर 31 निवासी संदीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2024 को राकेश कुमार, रोहित ग्रोवर, हरविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, चरणजीत सिंह और रजाक खान उनके घर आए। आरोपियों ने खुद को सूरतगढ़ कॉलोनी में मिट्टी भराई का ठेकेदार बताया। उन्होंने 30 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर ट्रैक्टर मांगा।
आरोपियों ने स्टांप पेपर पर अनुबंध और बैंक चेक देने की बात कही। संदीप और उनके परिवार ने विश्वास कर ट्रैक्टर दे दिया। इसके बाद न तो कोई भुगतान हुआ और न ही ट्रैक्टर वापस मिला।

No comments