Breaking News

राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट: हिमाचल के 4 जिलों में स्कूल बंद

मौसम विभाग ने आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है, यहां ज्यादा बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 17 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है।
राजस्थान के 27 जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सिरोही के कालिंद्री थाना इलाके के नाले में कार बह गई। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे ड्राइवर को बाहर निकाला। इधर, मानसून पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान तक पहुंच गया। तेज बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं। 

No comments