शिमला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, 4 घंटे बंद रहा आवाजाही
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन से शिमला को जोडऩे वाला नाहन कुमारहट्टी शिमला नेशनल हाईवे 907-ए आज सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहनों का लंबा जाम लग गया।
जबकि छोटे वाहन चालकों ने दलदल में रिस्क लेकर अपने वाहन निकले। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने के चलते लंबी दूरी की बसें व ट्रक जाम में फंसे रहे। नैनटिककर के समीप सादनाघाट में 4 घंटे बड़े वाहन फंसे रहे। जबकि नाहन से कुमारहट्टी तक जगह-जगह पर पहाड़ी से छोटे-बड़े पत्थर भारी मात्रा में कई जगहों पर गिरे है।
जबकि छोटे वाहन चालकों ने दलदल में रिस्क लेकर अपने वाहन निकले। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने के चलते लंबी दूरी की बसें व ट्रक जाम में फंसे रहे। नैनटिककर के समीप सादनाघाट में 4 घंटे बड़े वाहन फंसे रहे। जबकि नाहन से कुमारहट्टी तक जगह-जगह पर पहाड़ी से छोटे-बड़े पत्थर भारी मात्रा में कई जगहों पर गिरे है।
No comments