Breaking News

महिला मित्र के साथ पार्टी में गये युवक पर हमला

श्रीगंगानगर में अपनी महिला मित्र के साथ अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गये युवक पर हमला कर दिया गया। घायल को जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जवाहरनगर पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार गांव 18 एफ निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह ने पर्चा बयान में बताया कि मेरे दोस्त लवप्रीत सिंह के जन्मदिन की पार्टी स्टार होटल एसएसबी रोड़ में थी। मैं अपनी महिला मित्र प्रभजोत के साथ पार्टी में गया था। पार्टी में केक काटने के बाद खाना खाकर वापिस लौट रहा था।
इसी दौरान वहां बबलू, उग्रसेन, अविनाश चार-पांच अन्य युवकों ने पुरानी बात को लेकर मेरा साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इन युवकों ने लोहे के सरिए, लाठियों से मेरे ऊपर हमला करके घायल कर दिया। हमलावर मुझे बेहोश की हालत में छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments