Breaking News

संत कबीरदास का प्रकट दिवस मनाया

महान संत कबीर दास जी का 628 वां प्रकट दिवस श्रीगंगानगर स्थित जिला धानका सभा में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरालाल इंदौरा मुख्य अतिथि रहे। जिला धानका सभा के अध्यक्ष कश्मीरी लाल इंदौरा ने हीरालाल इंदौरा को पटका पहनाकर स्वागत किया।
कश्मीरी लाल ने बताया कि समाज के हर व्यक्ति को महान संत कबीर दास जी के बारे में जानना चाहिए और इनकी वाणी पर अमल करना चाहिए। 

No comments