बीएड परीक्षा देने आई युवती लापता
श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर तहसील के गांव 9-10 बीएनडब्ल्यू से श्रीगंगानगर एक निजी कॉलेज में बने केन्द्र में बीएड परीक्षा देने आई युवती लापता हो गई। युवती को उसके चाचा ने परीक्षा केन्द्र के बाहर छोड़ा, लेकिन वह परीक्षा रूम में नहीं पहुुंची। परीक्षा देने में अनुपस्थित रहने पर सहेली ने परिजनों को फोन करके सूचना दी। जवाहरनगर पुलिस ने युवती के भाई की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार लापता युवती मूल रूप से अनूपगढ़ तहसील के गांव की रहने वाली है। उसके भाई ने रिपोर्ट दी कि मेरी बहन मेरे चाचा के पास सादुलशहर इलाके में रहती थी।
पुलिस के अनुसार लापता युवती मूल रूप से अनूपगढ़ तहसील के गांव की रहने वाली है। उसके भाई ने रिपोर्ट दी कि मेरी बहन मेरे चाचा के पास सादुलशहर इलाके में रहती थी।
No comments