Breaking News

तेरी घरवाली मेरी पत्नी है, उसने ही मुझे भेजा

हनुमानगढ़ जिले के भिरानी पुलिस थाना क्षेत्र में मलखेड़ा व गांधी के बीच हनुमान मंदिर के निकट विकट मोड़ पर बाइक सवार एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों में शामिल एक युवक ने बाइक सवार पर हमला करते हुए कहाकि तेरी घरवाली मेरी पत्नी है। तेरी पत्नी ने ही तेरा काम तमाम करने के लिए मुझे भेजा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मारपीट के शिकार 29 वर्षीय अजमेर लुहार ने रिपोर्ट दी कि मैं, रजाक की बाइक पर मलखेड़ा से गांधी बड़ी  जा रहा था। रास्ते में खतरनाक मोड़ होने पर रजाक ने बाइक धीरे कर ली। इसी दौरान वहां छुप कर बैठे तीन युवक अचानक सड़क पर आये और हमारी बाइक रूकवा ली।

No comments