Breaking News

मुस्लिम समाज ने मनाई ईद उल अजहा

श्रीगंगानगर में मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को ईद-उल-अज़हा  का त्योहार आज पुरानी आबादी स्थित पटाका फैक्ट्री के समीप स्थित मदीना मस्जिद में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। शनिवार सुबह 7.30 बजे मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद इमरान अशरफी ने ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा करवाई। 
नमाज़ के बाद अकीदतमंदों ने श्रीगंगानगर सहित देश के सभी लोगों के लिए अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज़ अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
मस्जिद के इमाम हाफिज़़ मोहम्मद इमरान अशरफी ने ईद-उल-अज़हा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार हजऱत पैगम्बर इब्राहिम अलैहि सलाम तथा उनके बेटे हजऱत इस्माईल अलैहि सलाम की अल्लाह के प्रति अगाध आस्था और कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। 

No comments