होटल साहिल में मृत युवती का लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार
श्रीगंगानगर में रविंद्र पथ पर स्थित होटल साहिल के कमरा नंबर 308 में गत रविवार आग लगने के बाद मृत पाई अज्ञात युवती का पुलिस ने गुरुवार को चौथे दिन पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम करवाया। फिर लावारिस के रूप में एक सामाजिक संस्था के सहयोग से अंतिम संस्कार करवा दिया। यह युवती एक दिन पहले शनिवार दोपहर को होटल में आकर ठहरी थी। अगले दिन रात 8 बजे कमरे में से धुंआ निकलता देख होटल कर्मियों ने दरवाजा खोला तो कमरे में आग लगी हुई थी। युवती बेड पर अधजली अवस्था में पड़ी थी। दमकल कर्मियों ने सूचना मिलने पर मौके पर आकर आग को बुझाया। युवती का मोबाइल फोन उसके साथ ही जल गया था।
No comments