Breaking News

27 तोला सोने के जेवरात और 2 लाख रुपए ऐंठने का आरोपी युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर पुलिस ने केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव अरायण के एक युवक को विवाहिता से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर 27 तोला सोने, आधा किलो चांदी के जेवरात, और 2 लाख रुपए ऐंठने ने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कार्यवाहक डीएसपी रमेश माचरा द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गांव अरायण के करमजीतसिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उसका दो दिन का रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान पीडि़ता से ऐंठे जेवर तथा नगद राशि बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। 

No comments