शराब ठेके में लाखों की चोरी करते युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
सादुलशहर में एक शराब ठेके में मंगलवार-बुधवार की रात को चोरी हो गई। मोटरसाइकिल पर सुबह कपड़े से चेहरा ढके हुए आया एक युवक ठेके में प्रवेश कर दो दराजों में रखे लगभग सवा लाख रुपये शराब बिक्री के चोरी कर ले गया। खास बात यह है कि उस समय ठेके का रात्रिकालीन सेल्समैन बाहर ही सोया हुआ था। उसे बिल्कुल भी भनक नहीं लगी। ठेके के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक चोरी करते हुए कैद हुआ है। ठेके के अंदर आया युवक दो दराजों से नोट अपनी जेबों में भरते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार साख से डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है। खास बात यह है कि गुरुवार शाम समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में ठेके वालों ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी थी।
No comments