Breaking News

लिंक ओपन करते ही अढ़ाई लाख रुपए खाते से निकल गए

केसरसिंहपुर  में एक बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल फोन में एक अनजान लिंक मैसेज आया। उसने जैसे ही लिंक को ओपन किया, उसके पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में स्थित खाते से 2 लाख 50 हजार रुपए उड़ गए। विनोद जग्गा तुरंत पीएनबी बैंक में गया और अकाउंट से निकली राशि को होल्ड करवाने का प्रयास किया। सिर्फ 10 हजार रुपए ही होल्ड हो पाए। बाकी रकम 2 लाख 40 हजार  पर साइबर ठगी करने वालों ने किसी एटीएम से विड्रोल कर लिए। 
विनोद जग्गा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर श्रीगंगानगर स्थित साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसकी जांच डीएसपी साइबर कुलदीप वालिया कर रहे हैं।

No comments