Breaking News

पीएम मोदी आज करेंगे 3000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनता मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले बीजू पटनायक एयरपोर्ट से जनता मैदान कार्यक्रम स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। भुवनेश्वर एयरपोर्ट से लेकर जनता मैदान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। राजधानी में 33 प्लाटुन पुलिस फोर्स के साथ 500 से अधिक पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री आज दोपहर 3.40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.45 बजे तिरंगा यात्रा एवं रोड शो में शामिल होंगे और शाम 4.15 बजे जनता मैदान पहुंचेंगे।

No comments