Breaking News

टीटी ने किया डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ

श्रीकरणपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने पिछले लंबे समय से श्रीकरणपुर के राजकीय चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट मशीन लगवाने की राज्य सरकार से मांग की जा रही थी। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नीरज अरोड़ा ने बताया कि अब किडनी की बीमारियों से पीडि़त रोगियों को डायलिसिस यूनिट के लिए गंगानगर, बीकानेर, जयपुर जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। 
वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि राजस्थान सरकार की विकासशील सोच एवं नीति के अनुरूप रोगियों को सस्ती सुलभ एवं घर के निकट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए किडनी के रोगियों के लिए डायलिसिस यूनिट राहत का काम करेगी।

No comments