व्यापारी के मुनीम का भाई भी गिरफ्तार, भतीजा पहले पकड़ा गया था
श्रीगंगानगर शहर के एक सोलर व्यापारी से पांच लाख रुपए की फिरौती वसूलने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार व्यापारी के मुनीम श्यामसुंदर स्वामी के भाई को भी सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह भाई फिरौती की रकम दिलाने में मध्यस्थता कर रहा था। श्यामसुंदर का भतीजा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
थाना प्रभारी सुभाष ढील ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी वसूलने वाले व्यापारी के कर्मचारी श्यामसुंदर स्वामी निवासी 12 जैड, इसके भतीजे नीरज स्वामी पुत्र विशाल निवासी 12 जैड, हाल निवासी विकासपुरी, राजकुमार उर्फ रॉकेट पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी चक 5 एमएल व कुलदीप पुत्र महावीर निवासी 15 जैड को गिरफ्तार किया गया था।
थाना प्रभारी सुभाष ढील ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी वसूलने वाले व्यापारी के कर्मचारी श्यामसुंदर स्वामी निवासी 12 जैड, इसके भतीजे नीरज स्वामी पुत्र विशाल निवासी 12 जैड, हाल निवासी विकासपुरी, राजकुमार उर्फ रॉकेट पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी चक 5 एमएल व कुलदीप पुत्र महावीर निवासी 15 जैड को गिरफ्तार किया गया था।
No comments