बदले मौसम ने एसी-कूलर विक्रेताओं के अरमान ठण्डे किये
श्रीगंगानगर में मानसून पूर्व की बारिश ने नौतपा के तेवर तो ठण्डे किये ही, इसके साथ-साथ एसी-कूलर विके्रेताओं के अरमानों पर भी बर्फ गिरा दी है। किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद है।
आम तौर पर मई, जून, जुलाई गर्मी सीजन के खास महीने माने जाते हैं। मई में नौतपा की गर्मी से परेशान लोग एसी-कूलर खरीदते हैं, लेकिन इस बार मई में नौतपा तप नहीं पाया। जून की शुरूआत मेें ही आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है।
जून का पहला सप्ताह बीतने को है। अभी गर्मी के तेवर नहीं दिख रहे। मौसम सुहाना हो रहा है। ऐसे में कूलर-एसी विके्रताओं में मायूसी छाई है। बड़े विक्रेताओं ने गर्मी के सीजन को देखते हुए पूरा स्टॉक कर रखा है, लेकिन बिक्री में उठाव नहीं होने से दिल धड़क रहा है। कुछ दिन और यही सिलसिला चला तो लोग अभी देखते हैं के चक्कर में खरीददारी टाल सकते हैं।
आम तौर पर मई, जून, जुलाई गर्मी सीजन के खास महीने माने जाते हैं। मई में नौतपा की गर्मी से परेशान लोग एसी-कूलर खरीदते हैं, लेकिन इस बार मई में नौतपा तप नहीं पाया। जून की शुरूआत मेें ही आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है।
जून का पहला सप्ताह बीतने को है। अभी गर्मी के तेवर नहीं दिख रहे। मौसम सुहाना हो रहा है। ऐसे में कूलर-एसी विके्रताओं में मायूसी छाई है। बड़े विक्रेताओं ने गर्मी के सीजन को देखते हुए पूरा स्टॉक कर रखा है, लेकिन बिक्री में उठाव नहीं होने से दिल धड़क रहा है। कुछ दिन और यही सिलसिला चला तो लोग अभी देखते हैं के चक्कर में खरीददारी टाल सकते हैं।
No comments