Breaking News

श्री कृष्ण सुदामा गो रक्षा समिति ओपन गोशाला को टै्रक्टर भेंट

श्री कृष्ण सुदामा गो रक्षा समिति ओपन गोशाला श्रीकरणपुर को संत श्री श्री 108 आकाश मुनि महाराज ने गो सेवा के लिए ट्रैक्टर भेंट किया। ओपन गोशाला के संयोजक दिनेश डोडा ने बताया कि महाराज की ओर से पूर्व में भी समय-समय पर गोशाला को तूड़ी व अन्य सहयोग दिया जा रहा है।
गे सेवा समिति के प्रांगण में पूजा अर्चना कर यह ट्रैक्टर विधिवत रूप से गो सेवा समिति के संचालक डॉक्टर हजारीलाल मुटनेजा व खेमचंद गोयल की ओर से ओपन गोशाला को सौंपा गया। 

No comments