अजमेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का तीसरा दिन:गार्डन में श्रमदान कर किया विरोध
उदयपुर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की करंट लगने से मौत के मामले में विरोध स्वरूप रेजिडेंट शुक्रवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। सभी रेजिडेंट डॉक्टर ने जेएलएन अस्पताल की इमरजेंसी के पास गार्डन में श्रमदान कर विरोध जताया। वहीं, कल डॉक्टर ने बजरंगगढ़ चौराहे पर न्याय की बीच मांगने का कार्यक्रम प्रस्तावित रखा है।
रेजिडेंट की हड़ताल के कारण ओपीडी की व्यवस्था बाधित होने लगी है। मरीज के काफी देरी से ओपीडी में नंबर आ रहे हैं।
रेजिडेंट की हड़ताल के कारण ओपीडी की व्यवस्था बाधित होने लगी है। मरीज के काफी देरी से ओपीडी में नंबर आ रहे हैं।
No comments