साइबर फ्रॉड रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई:बैंकों में संदिग्ध लेन-देन करने वाले 5 गिरफ्तार
दौसा जिले की महुवा थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड की रोकथाम के लिए संदिग्ध बैंक अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। डिप्टी एसपी मनोहर लाल मीणा के सुपरविजन में थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच बैंक अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि साइबर फ्रॉड समेत संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष टीम द्वारा लगातार निगरानी करते हुए आधा दर्जन बैंक अकाउंट को चिह्नित किया।
पुलिस ने बताया कि साइबर फ्रॉड समेत संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष टीम द्वारा लगातार निगरानी करते हुए आधा दर्जन बैंक अकाउंट को चिह्नित किया।
No comments