डूब क्षेत्र के 223 परिवारों को मिलेगा 6.89 करोड़ का मुआवजा
बारां जिले की हथियादेह मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले ग्राम करवरीकलां, करवरीखुर्द और मजरा हथियादेह के 223 प्रभावित परिवारों को अब 6.89 करोड़ रुपये की विशेष अनुग्रह राशि के रूप में मुआवजा मिलेगा। पूर्व में इन मकानों को चारागाह, सिवायचक और वन भूमि में स्थित होने के कारण मुआवजा सूची में शामिल नहीं किया गया था।
No comments