Breaking News

चार हजार खाद के कट्टे होंगे नीलाम, टेस्टिंग में दो बार सैम्पल फेल

भीलवाड़ा उद्यान विभाग जल्द ही चार हजार खाद के कट्टों की नीलामी करेगा। मामले में कलक्टर से अनुमति मिलने के बाद नीलामी की कार्रवाई होगी। भीलवाड़ा में यह पहला मामला है जब किसी खाद कम्पनी के खाद के कट्टे जांच में फेल पाए गए तथा उन्हें अब नीलाम करने की तैयारी की जा रही है।
उद्यान विभाग के उप निदेशक शंकरसिंह राठौड़ ने बताया कि हमीरगढ़ स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड  के यहां पिछले साल खाद के दो लौट की जांच की थी। जांच में सैम्पल फेल निकले। कम्पनी की ओर से इस सैम्पल की फरीदाबाद में पुन: जांच करवाई गई तो वहां भी यह दोनों सैम्पल फेल पाए गए। 

No comments