Breaking News

बिना योग्यता फार्म भरने वालों पर आरपीएससी करेगा कार्रवाई



राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई वैकेंसी में बिना योग्यता आवेदन फार्म भरने के मामले थम नहीं रहे हैं। सात वैकेंसी में आवेदन फार्म का विड्रो आज से दिया गया है। वहीं 3 वैकेंसी में आवेदन फार्म विड्रो की आज लास्ट डेट है। ऐसे में आयोग ने आवेदन वापस नहीं लेने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। किसी भी पद पर भर्ती विज्ञापन के संबंध में वांछित योग्यता धारित नहीं होने के बावजूद आवेदन करने से आयोग के श्रम, समय एवं संसाधनों का अपव्यय होता है। इसलिए ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग भविष्य में ली आने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार करेगा।

No comments