Breaking News

वन विभाग ने रणथम्भौर की 11 जिप्सियों पर लगाया जुर्माना




रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान अनियमितताओं को लेकर वन विभाग सख्त नजर आ रहा है। नियमों की पालना को लेकर वन विभाग पर्यटक वाहन, ड्राइवर और गाइडों पर लगातार करवाई कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर 16 जिप्सियों पर कार्रवाई की है। जिसमें से 11 जिप्सियों पर वन विभाग ने जुर्माना लगाया है। वहीं पांच जिप्सियों को पहली बार ओवर स्पीडिंग होने पर चेतावनी दी है। इसे लेकर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने एक आदेश जारी किया है।

No comments