Breaking News

पति-पत्नी को लिफ्ट देकर सब्जी व नगदी लूटी

श्रीगंगानगर जिले के दूरस्थ रावला पुलिस थाना क्षेत्र में आनन्दगढ़ के निकट पति-पत्नी को बाइक पर लिफ्ट देकर उनसे सब्जी व नगदी लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार चक 6 पीएसडी निवासी नरेन्द्र कौर ने रिपोर्ट दी कि मेरे पुुत्र गुरप्रताप की पत्नी परमजीत कौर बोल नहीं सकती। गुरप्रताप अपनी पत्नी को पीहर ले जाने के लिए रावला से रोजड़ी वाली बस में बैठा था। इस बस से उतर कर गुरप्रताप व परमजीत कौर 19 आरजेडी जाने वाले रास्ते पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर आया और बताया कि वह उन्हें 19 आरजेडी छोड़ देगा। मेरा बेटा व पुत्रवधू बाइक पर बैठ गये। बाइक सवार उन्हें आनन्दगढ़ की तरफ टिब्बों में लेकर चला गया। यहां उनके बैग से सब्जी व पांच-सात रुपए की नगदी निकाल कर फरार हो गया। 

No comments