Breaking News

बिना फायर एनओसी संचालित कोचिंग सेंटरों व पीजी को जारी किए नोटिस

श्रीगंगानगर में फायर ब्रिगेड की ओर से नगर परिषद आयुक्त के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र में बिना फायर एनओसी के संचालित कोचिंग सेंटरों एवं पीजी संस्थानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। 
फायर अधिकारी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड द्वारा बिना फायर एनओसी संचालित नौ कोचिंग सेंटरों एवं पीजी संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 56 मुखर्जीनगर स्थित आईएम कोचिंग सेंटर, 54-ए स्थित दी मेंटोरिस एकेडमी, बस स्टैण्ड के पीछे आदर्शनगर रोड स्थित यूनिक एकेडमी, 51 एच ब्लॉक स्थित कैम्ब्रिज कोचिंग सेंटर, 4 एच ब्लॉक स्थित एग्री दर्ज एकेडमी, 73 एच ब्लॉक स्थित मन्नत गल्र्स पीजी, 77 एच ब्लॉक स्थित दा फार्मर बॉयज पीजी, 50 पी ब्लॉक स्थित गल्र्स विला पीजी व 66 पी ब्लॉक स्थित आरजे 13 पीजी को फायर ब्रिगेड की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। 

No comments