Breaking News

अमेरिका का वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए ठगे

अमेरिका का वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक से पांच लाख रुपए ठग लिये गये। श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमलकोट पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर इमीग्रेशन सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। 
पुलिस के अनुसार करण सोमानी निवासी धनजातिया हाल निवासी तीन पुली ने रिपोर्ट दी कि सुशील कुमार पुत्र मोहनलाल जाट निवासी ढींगावाली से नेहरू पार्क के पास मुलाकात हुई। उसने मुझे बताया कि वह गो एम्बरोड इमीग्रेशन सेंटर चलाता है। अपने सेंटर पर ले गया। बताया कि देश में अनेक जगह पर मेरे सेंटर चलते हैं। मेरा विदेश की एम्बेंसियों से व विश्व के विकसित देशों में बड़े उद्योगपतियों से अच्छे संबंध हैं। वह मुझे वर्क वीजा पर अमेरिका भेज देगा। सुशील जाट ने मेरे से पांच हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और मेरे दस्तावेज ले लिये। सुशील ने कहाकि बार-बार कॉल में मत करना और न ही मेरे सेंटर पर आना। 

No comments