ईंट भट्टा की मालकिन को मुनीम ने लगाई 26 लाख रुपए की चपत
जयपुर में रहने वाली एक महिला के पदमपुर के चक 3 आरबी में स्थित ईंट भट्टा के मुनीम ने 26 लाख रुपए का गबन कर लिया। मुनीम गुणा खरीद, डीजल-पेट्रोल खरीद व मजदूरों को भुगतान करने के लिए कम्पनी के खाते से लाखों रुपए निकालता रहा, लेकिन आगे किसी को भुगतान न करके राशि को अपनी जेब में डाल लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मालकिन ने जयपुर से पदमपुर पहुंच कर मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार खातीपुरा झोटवाडा निवासी रितु पटियाल ने रिपोर्ट दी कि मेरी कम्पनी के ईंट भट्टा पर लक्ष्मण सिंह निवासी चक 19 बीबी 25 अपे्रल तक मुनीम का काम करता था। मुनीम ने पिछले 6 महीने में आठ लाख रुपए की ईंटें बेच कर यह राशि खुद ही रख ली। मुनीम ने ईंटों की पकाई के लिए दस लाख रुपए का गुणा किसानों से खरीदना बताया।
पुलिस के अनुसार खातीपुरा झोटवाडा निवासी रितु पटियाल ने रिपोर्ट दी कि मेरी कम्पनी के ईंट भट्टा पर लक्ष्मण सिंह निवासी चक 19 बीबी 25 अपे्रल तक मुनीम का काम करता था। मुनीम ने पिछले 6 महीने में आठ लाख रुपए की ईंटें बेच कर यह राशि खुद ही रख ली। मुनीम ने ईंटों की पकाई के लिए दस लाख रुपए का गुणा किसानों से खरीदना बताया।
No comments