कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में बीज निर्माताओं पर छापा
कृषि मंत्री किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में जयपुर के कृषि विभाग व श्रीगंगानगर के अधिकारियों ने उद्योग विहार में बीज निर्माताओं की फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इस दौरान यहां भारी अनियमितताएं मिली। एक फैक्ट्री में तो एक्सपायर बीज की नई पैकिंग की जा रही थी। इस दौरान कृषि मंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि बीज निर्माता किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं। इन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मंत्री के नेतृत्व में बीज निर्माता कारखानों पर कार्यवाही होने पर नकली बीज बनाने वाले माफियों में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री श्री मीणा ने अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ रीको स्थित हार्वेस्टर नेंचरलैंड आर्गोनिक बीज फैक्ट्री, शंकर सीड्स व शक्ति सीड्स पर छापेमारी की। इस दौरान मंत्री व अधिकारियों ने बीज बनाने की प्रक्रिया की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार शक्ति सीड्स फैक्ट्री में कॉटन के पुराने बीज को नई पैकिंग में डाला जा रहा था।
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री श्री मीणा ने अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ रीको स्थित हार्वेस्टर नेंचरलैंड आर्गोनिक बीज फैक्ट्री, शंकर सीड्स व शक्ति सीड्स पर छापेमारी की। इस दौरान मंत्री व अधिकारियों ने बीज बनाने की प्रक्रिया की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार शक्ति सीड्स फैक्ट्री में कॉटन के पुराने बीज को नई पैकिंग में डाला जा रहा था।
No comments