Breaking News

राजस्थान के 16 शहर बनेंगे क्लीन एंड ग्रीन सिटी, स्मार्ट सुविधाओं से होगा विकास, जानें पूरी योजना




राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बजट वर्ष 2025-26 की समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करना है। इसके लिए इस बजट में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास, जनकल्याण और आधारभूत संरचना के विस्तार को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजटीय घोषणाओं को समयबद्ध रूप से चरणबद्ध क्रियान्वयन के साथ पूरा करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

No comments