राजस्थान में यहां शुरू होगी देश की पहली काउ सफारी
गोसेवा और संरक्षण का केंद्र रही राजस्थान की हिंगोनिया गोशाला जल्द ही एक अनूठे अनुभव का स्थल बनने जा रही है। यहां 'काउ सफारीÓ की शुरुआत की जा रही है, जिसमें देशभर की करीब 17 देसी नस्लों की गायों को एक साथ देखा जा सकेगा।
फिलहाल सफारी में राजस्थान और गुजरात की 7 प्रमुख नस्लों, थारपारकर, कांकरेज, सांचोरी, मेवाती, नागौरी, राठी और गिर को शामिल किया गया है। बाद में अन्य राज्यों से भी देसी गायें मंगाई जाएंगी। गोशाला परिसर में 'गो परिक्रमाÓ की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
फिलहाल सफारी में राजस्थान और गुजरात की 7 प्रमुख नस्लों, थारपारकर, कांकरेज, सांचोरी, मेवाती, नागौरी, राठी और गिर को शामिल किया गया है। बाद में अन्य राज्यों से भी देसी गायें मंगाई जाएंगी। गोशाला परिसर में 'गो परिक्रमाÓ की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
No comments