कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड, मिलीभगत का आरोप
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा गत सप्ताह नकली खाद -बीज के खिलाफ की गई छापेमारी के बाद भजन लाल सरकार एक्शन मोड में है। कृषि विभाग ने गंभीर लापरवाही और खाद एवं बीज कंपनियों से मिलीभगत के आरोप में दो अलग-अलग आदेश जारी करके में 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान सभी अधिकारियों का मुख्यालय कृषि आयुक्तालय, राजस्थान, जयपुर रहेगा।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 3 जून को श्रीगंगानगर जिले का दौरा किया था। उन्होंने यहां देर रात तक 8 फैक्ट्रियों में छापेमारी की। किसानों की ओर से अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाने से मंत्री के तेवर तीखे थे, उनके तेवरों को देखते हुए चर्चा आम है कि यहां के अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 3 जून को श्रीगंगानगर जिले का दौरा किया था। उन्होंने यहां देर रात तक 8 फैक्ट्रियों में छापेमारी की। किसानों की ओर से अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाने से मंत्री के तेवर तीखे थे, उनके तेवरों को देखते हुए चर्चा आम है कि यहां के अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
No comments