Breaking News

सप्ताहभर से क्षेत्र में बरस रही गर्मी की आग

प्रदेश में श्रीगंगानगर क्षेत्र सप्ताह भर से  सबसे अधिक तप रहा है। यहां का पारा पिछले 24 घंटों में 47.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। दोपहर में तपिश व गर्मी के असर के साथ ही लू चलने से आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही। दोपहर के समय गर्मी से बचने के लिए लोग घरों, दुकानों और कार्यालयों में दुबके रहते हैं। इसी वजह से  सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। 
क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सूर्योदय के साथ ही तपिश का प्रभाव बढऩा शुरू हो गया। दोपहर में भीषण तपिश व लू का असर होने के कारण घरों में पंखे व कूलर भी ठंडी हवा देने में नाकाम हो रहे हैं।  इन दिनों  बिजली और पानी की खपत  लगभग दो गुनी हो गई है। 

No comments